Spread the love

10 Class लोकतांत्रिक राजनीति Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ Notes in hindi

लोकतंत्र की चुनौतियां class 10 notes, Class 10 civics chapter 8 notes in hindi. जिसमे हम चुनौती , लोकतंत्र की चुनौतियाँ , लोकतंत्र की चुनौतियों पर विजय , अच्छे लोकतंत्र की विशेषताएँ , भारतीय लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियाँ आदि के बारे में पड़ेंगे ।

Class 10 लोकतांत्रिक राजनीति Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ Notes in hindi

📚 अध्याय = 8 📚
💠 लोकतंत्र की चुनौतियाँ 💠

❇️ चुनौती :-

🔹 वैसी समस्या जो महत्वपूर्ण हो , जिसे पार पाया जा सके और जिसमें आगे बढ़ने के अवसर छुपे हुए हों , चुनौती कहलाती है ।

🔹 जब हम किसी चुनौती को जीत लेते हैं तो हम आगे बढ़ पाते हैं ।

❇️ लोकतंत्र :-

🔹 एक ऐसी शासन व्यवस्था जहाँ सरकार जनता द्वारा चुनी जाती है ।

❇️ लोकतंत्र की चुनौतियाँ :-

🔹 दुनिया के एक चैथाई हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था नहीं है । इन इलाकों में लोकतंत्र के लिए बहुत ही मुश्किल चुनौतियाँ है । इन देशों में लोकतांत्रिक सरकार गठित करने के लिए जरूरी बुनियादी आधार बनाने की चुनौती है ।

🔹 लोकतंत्र की मुख्य चुनौतियाँ निम्नलिखित हैं :-

🔶 बुनियादी आधार की चुनौती :- इस चुनौती में मौजूदा गैर – लोकतांत्रिक सरकार को गिराने , सत्ता पर सेना के नियंत्रण को समाप्त करने और एक सम्प्रभु तथा कारगर शासन व्यवस्था को स्थापित करने की चुनौती है ।

🔶 विस्तार की चुनौती :- इस चुनौती में लोकतांत्रिक शासन के बुनियादी सिद्धांतो को सभी क्षेत्रों , सभी सामाजिक समूहों और विभिन्न संस्थाओं में लागू करना शामिल हैं ।

🔶 लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती :- इस चुनौती में लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रथाओं को मजबूत करना शामिल है ।

❇️ लोकतंत्र की चुनौतियों पर हम कैसे विजय प्राप्त कर सकते है :-

सैद्धान्तिक रूप से सुधार मुख्यतः राजनीतिक दलों के द्वारा ही लाये जाने चाहिए ।

जनादेश के अनुसार समुचित संवैधानिक आधार अपनाया जाना चाहिए ।

पंचायती राज व्यवस्था के द्वारा प्रशासन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास ।

सामाजिक जरूरतों के अनुसार नियमों में समय – समय पर बदलाव ।

❇️ लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है ?

लोकतांत्रिक संस्थाओं और उनकी कार्य पद्धतियों को मजबूत बनाना ।

लोगों द्वारा लोकतंत्र से जुड़ी अपनी उम्मीदों को पूरा करना ।

लोगों की भागीदारी में वृद्धि ।

सरकारी फैसलों में पारदर्शिता ।

❇️ अच्छे लोकतंत्र की विशेषताएँ :-

  • धर्म , नस्ल , जाति और लिंग आदि किसी भी आधार पर भेदभाव को रोका जाना चाहिए ।
  • एक निश्चित कार्यकाल के बाद चुनाव सम्पन्न ।
  • एक से अधिक दल ।
  • स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका ।

❇️ भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां :-

  • भ्रष्टाचार
  • जातिवाद
  • क्षेत्रवाद
  • भाषावाद
  • आतंकवाद

❇️ भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था की कमियों को दूर करने के तरीके और जरिये :-

बेहतर कानून बनाकर सुधार लाना ।

चुनावी खर्च को लेकर बनाए गए कानून का कड़ाई से पालन करना ।

अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर राजनीति में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध ।

दल बदल करने पर उसकी सदस्यता समाप्त करना ।

राजनीतिक दलों के चंदे को सूचना का अधिकार कानून के अंतर्गत लाना ।

पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र को हर हाल में बहाल करना ।


Spread the love

Tags:

Comments are closed